RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के बिछवाल थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने देवर पर फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर शिक्षा विभाग में नियुक्ति ले लेने का आरोप लगाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश कुमारी ने परिवाद दिया की उसके पति स्व. सुभाष वर्मा शिक्षा विभाग में कार्यरत थे, जिनकी मृत्यु के पश्चात उनके भाई दशरथ ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुद को उनका आश्रित पुत्र बताते हुए शिक्षा विभाग में नियुक्ति अनुकम्पा नियुक्ति ले ली है। महिला के आरोपों के आधार पर पुलिस से मुकदमा दर्ज कर दस्तावेजों के सत्यापन व अन्य जांच हेतु कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में जांच बिछवाल थाना के हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार को सौंपी गई है।
WhatsApp Group Join Now