RASHTRA DEEP NEWS
अब ठग ठगी का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे। अब एक ठग ने महिला का एटीएम बदलकर महिला के खाते से निकाल हजारों रूपए । इस संबंध में महिला ने कोतवाली थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उस्तों की बारी के अदंर सेवगों की गली निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि 7 जुलाई को बड़ा बाजार स्थित एटीएम पर अज्ञात व्यक्ति ने उसका एटीएम बदलकर उसके एटीएम से रुपए निकाल लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।