RASHTRADEEP NEWS
आज सुबह बीकानेर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 2 पर बीमार हालत में और ठंड से कपकपाती महिला मिली। असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों को सूचना मिलने पर सेवादार मोंके पर पहुँचे और ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के शोएब भाई और असहाय सेवा संस्थान के मो.जुनैद खान, ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल लेकर गए।
पीबीएम अस्पताल में राजकुमार खड़गावत व ताहिर हुसैन ने इलाज के लिए महिला को भर्ती करवाया और आवश्यक जाँचे दवाई की व्यवस्था का सहयोग किया। महिला बोल नहीं सकती ऐसा प्रतीत हो रहा है। सिर्फ़ चिल्लाने जैसी आवाज़ निकालती है। इस महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है। महिला के परिजनों की तलाश जारी है।
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, मो जुनैद ख़ान, रमज़ान,अब्दुल सत्तार, लक्ष्मण सिंह राजपूत, आसुराम कच्छावा, रामा ओड़, विकास सोनी आदि उपस्थित रहे।