Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • छठ पूजा का समापन
Image

छठ पूजा का समापन

आज छठ महापर्व का आखिरी दिन है। बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में छठ घाटों पर सोमवार सुबह लोग उगते सूरज को अर्घ दिया। आज से छठ पूजा का समापन हो रहा है।

4 दिन चलता है छठ पर्व, छठ का अंतिम चरण आज
महापर्व छठ का आज समापन हो रहा है। उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही 4 दिनों से चल रहा लोक आस्था का ये खास पर्व संपन्न हो जाएगा। देश के कोने-कोने में नदियों, तालाबों, से लेकर घरों के अहाते में और छतों पर बने कृत्रिम जलाशयों तक के आसपास छठ पर्व करने वाले व्रतियों समेत तमाम लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। शानदार छटा देखने को मिली। राजस्थान के बीकानेर जिले में सागर व भादाणी तालाब में महिलाओं ने सूर्य को अध्र्य देकर पर्व का समापन किया। आपको बता दें कि छठ पर्व चार दिन चलता है। पहले दिन नहाय-खाय यानी पवित्र स्नान करके शुद्ध सात्विक भोजन की परंपरा है, तो दूसरे दिन खरना पूजा होती है, यह भी शुद्धता का प्रतीक है। इसके बाद व्रत करने वाले लोग- महिलाएं और पुरुष 36 घंटे निर्जला यानी एक बूंद पानी पिए बगैर उपवास रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *