Bikaner News
आज बीकानेर जिले की खाजूवाला विधानसभा में वक्फ सुधार जन जागरण अभियान की कार्यशाला जाट धर्मशाला पुगल मे आयोजित हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप मे सीकर लोकसभा से पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती रहे। खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पचारिया भाजपा जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने वक्फ बिल संशोधन को लेकर आमजन को जागरूकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में खाजूवाला विधानसभा के पांचों मण्डलों अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, पुर्व मण्डल अध्यक्ष, मण्डल पदाधिकारी, मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक व बुथ अध्यक्ष शामिल हुए।

वक्फ सुधार जन जागरण अभियान की कार्यशाला मे मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए सीकर के पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद ने वक्फ बिल सुधार के फायदे गिनाते हुए कहा, वक्फ धार्मिक धर्मार्थ और सामाजिक कल्याण की जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। वक्फ संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन होने से सरकार के रिकॉर्ड में अंकन होगा। इन संपत्तियों की आय से गरीबों मजलुम मुस्लिम समाज का भला होगा। सरकार इन संपत्तियों पर अवैध रूप से धन्नासेठों के कब्जों से मुक्त करवाकर वक्फ बोर्ड में रजिस्ट्रेशन करवाकर वक्फ समितियों व वक्फ बोर्ड के माध्यम से समाज के हित मे उपयोग करेगी।
खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा
वक्फ भूमि के दुरुपयोग और अवैध कब्जों को रोकने से वक्फ बोर्डो की राजस्व आय मे वृद्धि होगी जो मुस्लिम समाज के निम्न आय वर्ग के हित में काम आयेगी। जिलाध्यक्ष श्याम पचारिया ने सम्बोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतिम छोर बैठे व्यक्ति का हित चाहते हैं कि इसलिए पहले तीन तलाक़ बिल लाकर मुस्लिम महिलाओं का भला किया अब वक्फ सुथार बिल लाकर गरीब व जरूरतमंद पिछड़े मुस्लिम समाज का हित चाहते हैं पुर्व मण्डल अध्यक्ष कांशीराम जाखड़ ने सभी आभार व्यक्त किया। वक्फ बिल के संदर्भ मे काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।

कार्यशाला में पूगल मंडल अध्यक्ष श्री डूंगर जी सैन,खाजूवाला मंडल अध्यक्ष श्री प्रशांत सियाग जी, छतरगढ़ मंडल अध्यक्ष श्री मुकेश जी शर्मा, दंतौर मण्डल से महावीर सिंह,खाजूवाला प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरडा नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी, सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, पूगल सरपंच सिद्धार्थ सिंह भाटी, गंगाजली सरपंच युनुस खान, थारूसर सरपंच श्री हाकम खान, करणीसर भाटियान सरपंच गुलशेर खान, कृषि मण्डी चेयरमैन इस्माइल खान, आडुरी सरपंच हबीब खां कुम्भारवाला सरपंच प्रतिनिधि शब्बीर अली फैयाज हुसैन मूसे खान दैया, शाबुदीन पडिहार, शब्बीर खान आडूरी, सुभान खान मुंगराला, सम्मू खान दांतौर, फकरू खान राणेवाला,हाजी इब्राहिम खा कुम्भारवाला, सलमान खरल, लियाकत अली केला, युनुस खान , यूसुफ खान धोधा, नाज खान, मांगे खान मुगराला, शब्बू खान छीना, हाजी खान बरजू , फिक्रे खान 2LM मख्खन सिह राठौड़ कुंदन सिंह मनीराम ज्याणी नरेंद्र सारण राजाराम सहु सुरेन्द्र सिंह शंकरलाल मेघवाल मनुराम मेघवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।