Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • भारत का विश्व कप क्रिकेट में जीत से हुआ आगाज, 6 विकेट से मैच जीता…
Image

भारत का विश्व कप क्रिकेट में जीत से हुआ आगाज, 6 विकेट से मैच जीता…

RASHTRADEEP NEWS

200 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 41.2 ओवर में 201 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। विराट कोहली ने 116 गेंदों पर 85 और केएल राहुल ने 115 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर कंगारू टीम के जबड़े से जीत छीन ली. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 165 रनों की शानदार पार्टनरशिप की। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट लिया।

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और पूरी टीम 49.3 ओवर में 199 रनों पर आकर ढेर गई. स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 41, मिचेल स्टार्क ने 28 और मार्नस लाबुशेन ने 27 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका। जबकि भारतीय गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके। कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *