RASHTRADEEP NEWS
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला के मैदान में जबरदस्त मुकाबला हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 389 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने संघर्ष की जबरदस्त क्षमता दिखाई और पचास ओवर में 9 विकेट पर 383 रन बनाने में कामयाब रहे। न्यजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने 116, जेम्स नीशम ने 58 और डेरिल मिचेल ने 54 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 67 गेंद पर सबसे ज्यादा 109 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और सात छक्के शामिल हैं। वहीं डेविड वॉर्नर ने पांच चौके और छह छक्कों की मदद से 81 रन की पारी खेली। इसके अलावा मिचेल मार्श 36 रन, मार्नस लाबुशेन 18 रन बनाकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स ने तीन-तीन विकेट, मिचेल सैंटनर ने दो विकेट, हेनरी और नीशम ने एक-एक विकेट लिया। इस पूरे मैच में 758 रन बने, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए किसी वनडे में सबसे अधिक रन हैं।