Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • ओलावृष्टि से ख़राब हुई फ़सल नुकसान के मुआवजे के लिए भाजपा नेता सारस्वत ने भेजा मुख्यमंत्री को पत्र…
Image

ओलावृष्टि से ख़राब हुई फ़सल नुकसान के मुआवजे के लिए भाजपा नेता सारस्वत ने भेजा मुख्यमंत्री को पत्र…

RASHTRA DEEP NEWS BIKANERश्रीडूंगरगढ़ के आस पास के कई क्षेत्रों में सालासर,पुनंदलसर,सूडसर,लखासर,बेनीसर,हेमासर  क्षेत्रों के खेतों में हुई ओलावृष्टि से किसानों को फसलों का भारी नुकसान हुआ है जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर कई खेतों में किसानों के साथ पहुंचे पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने ख़राब फसलों को देखते हुए संबधित उच्च अधिकारियों और बीमा कम्पनी,प्रयवेक्षकों को फ़ोन करते हुए उचित सर्वे करवाकर एवं उचित रिपोर्टकार्ड तैयार करने  के लिए अवगत करवाया तथा संबंधित मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखते हुए किसानों को ओलावृष्टि से हुए फ़सल नुकसान की भरपाई हेतु उचित मुआवजा देने की अपील की । इस बीच सारस्वत के साथ श्री डूंगरगढ़ देहात मंडल संयोजक महेन्द्र सिंह तंवर,महेश राजोतिया तथा पीड़ित ग्रामीण किसान बन्धु साथ रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *