RASHTRADEEP NEWS
शहर जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर के अध्यक्ष और बीकानेर पूर्व से प्रत्याशी यशपाल गहलोत आज एक नवम्बर को दोपहर 1.30 बजे सड़क मार्ग से बीकानेर पहुंचेंगे।
यशपाल गहलोत के साथियों और कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओ में खुसी की लहर हैं, भाजपा इस सीट पे तीन बार लगातार जीत दर्ज की है लेकिन जीत का अंतर कम ही होता जा रहा है, यशपाल गहलोत काफी सालो से जिलाध्यक्ष है और बीकानेर पश्चिम और पूर्व दोनो में ओबीसी और अल्पसंख्यक बड़ी निर्णायक भूमिका में है,
महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की टिकट मिलने के बाद पहली बार बीकानेर आने पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी और बीकानेर शहर कांग्रेस द्वारा उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। इसके साथ ही जुलूस के रूप में यशपाल गहलोत को म्यूजियम सर्किल, से अंबेडकर सर्किल, बोथरा कॉपलेक्स, अलख सागर रोड, महात्मा गांधी मार्ग, से बड़ा हनुमान मंदिर के आगे से मुख्य डाक घर, रोशनीघर चौराहा, चोखूंटी रेलवे ओवर ब्रिज से सेटेलाइट अस्पताल से जसुससर गेट से कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे।