RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत का जनसंपर्क सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान उन्होंने मोदी के रोड शो पर कहा कि सरकार की योजनाओं के कारण भाजपा में बौखलाहट बढ़ गई है। मोदी भी सड़क पर आ गए हैं।
प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया कि यशपाल गहलोत ने सोमवार सुबह अपने जनसंपर्क की शुरूआत तय कार्यक्रम अनुसार कुचीलपुरा क्षेत्र से की, जहां बड़ी संख्या में लोगों से मिले। यशपाल गहलोत का क्षेत्रवासियों ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। गहलोत अपने महिला मंडल स्कूल के पास, जस्सोलाई खरनाड़ा क्षेत्र, रामपुरा बस्ती स्थित पार्षद केन्द्र के पास जनसंपर्क कर कांग्रेस की रीति और नीति का प्रचार किया। वहीं पंजाब गिरान मोहल्ला, नाईयों की मस्जिद, रानीबाजार स्थित धोबी समाज धर्मशाला और घड़सीसर में आमसभा की। बोले, अब परंपराएं टूटेंगी और कांग्रेस फिर से राज्य में स्थापित होगी।
कांग्रेस ही गरीब, मजदूर और किसानों की हितैषी पार्टी है। आज महंगाई चरम पर है। केन्द्र सरकार की नीतियां गरीब के कल्याण को लेकर नहीं कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई है।