RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत का जनसम्पर्क जोरों पर है। साथी ही यशपाल बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में लागतार अपनी टीम के साथ घर घर जाके और जनसभाओं में गहलोत सरकार की सात गारंटीयो का भी प्रचार कर रहे हैं।
यह हैं गहलोत सरकार की 7 गारेंटी, 1. गोधन योजना जिसके तहत किसानों से दो रुपए प्रति किलो गोबर खरीदी जाएगी। 2. कॉलेज में एडमिशन लेने वाले हर स्टूडेंट को पहले वर्ष फ्री लैपटॉप। 3. प्रदेश के हर छात्र को अंग्रेजी मीडियम से शिक्षा की गारंटी। 4. प्राकृतिक आपदा के शिकार होने वाले हर परिवार का 15 लाख रुपए का बीमा। 5. महंगाई से राहत देने के लिए प्रदेश के 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर। 6. गृहलक्ष्मी गारंटी योजना के तहत हर परिवार की महिला मुखिया को सालाना 10 हजार रुपए। 7. सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस का कानून बनाने की गारंटी।
साथ ही इन क्षेत्रों में जनसंपर्क किया, रथखाना कॉलोनी, धोबी धोरा, मेहरों का बास, रावतों का मोहल्ला, रानी बाजार स्थित नई मस्जिद, रिड़मलसर सिपाहियान, जयपुर रोड स्थित हुसैन चौक, शिवबाड़ी, रानीबाजार पट्टी पेड़ा, खान कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, डुप्लेक्स कॉलोनी, शास्त्री नगर में जनसंपर्क कर वोट की अपील की और राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन को अवगत कराया। साथ ही 25 नवंबर को हाथ के निशान पर बटन दबाकर की अपील करी। साथी बजीनाडा हनुमान जी मंदिर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने गहलोत का स्वागत किया।
इस दौरान, यशपाल गहलोत कांग्रेस की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। और आश्वासन देता हूं कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। जनहित के किसी भी काम को करने से पीछे नहीं हटुंगा । बीकानेर क्षेत्र का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। बीकानेर ने जो मुझे मान-सम्मान और प्यार दिया है, यह मेरे ऊपर ऋण के समान है। यह उपकार में आपका जीवन भर आभारी रहूंगा।