Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • आज बीकानेर की नोखा विधानसभा में योगी आदित्यनाथ करेगें जनसभा को संबोधित…
Image

आज बीकानेर की नोखा विधानसभा में योगी आदित्यनाथ करेगें जनसभा को संबोधित…

RASHTRADEEP NEWS

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को नोखा आएंगे। वे यहां दोपहर एक बजे बाबा छोटूनाथ स्कूल के खेल मैदान में भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल बिश्नोई के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सुरक्षा प्रबंध चाक-चौबंद किए गए हैं। एनएसजी कमांडो की टीम नोखा पहुंच चुकी है।

टीम ने मंगलवार को सभा स्थल और हेलीपेड स्थल का जायजा लिया। सीएम योगी हेलीकॉप्टर से डूडी स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां से बख्तरबंद गाड़ी में रायसर फाटक से राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर सड़क मार्ग से होते हुए सभा स्थल पर पहुंचेंगे। एसएनजी कमांडो व पुलिस अधिकारियों ने प्रस्तावित रूट का जायजा लिया। योगी के आगमन के दौरान ट्रेफिक भी डायवर्ट किया जाएगा। स्वागत में कई जगह तोरणद्वार सजाने के साथ बड़े होर्डिंग्स व फलैक्स लगाए जा रहे हैं। में दर्जनभर बुलडोजर खड़े होंगे।

भाजपाई पुष्पवर्षा कर स्वागत करेंगे। शहर को भगवी भेडियी से सजाया गया है। सभा के लिए बड़ा मंच सजाया गया है। यहां हजारों लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है। मंगलवार देर रात तक भाजपाई सभा स्थल की तैयारियों में लगे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *