Connect with us

HTML tutorial

Bharat

अतीक अहमद की कब्जा जमीन पर योगी सरकार ने 76 गरीबों के लिए बनाए घर…

Published

on

RASHTRA DEEP NEWS।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देश की राजनीतिक सरजमीं पर एक नई लकीर खींच दी है। यहां अब प्रदेश के माफियों की कब्जा जमीन पर मकान बनाए जा रहे हैं और इन्हें गरीबों में बांटा जा रहा है। इसकी शुरुआत हुई है। देश को प्रथम प्रधानमंत्री देने वाले, महानायक का शहर कहलाने वाले और कभी आईएएस फैक्ट्री कहे जाने वाले शहर प्रयागराज से। वही प्रयागराज जहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदी का संगम स्थल के रूप में जाना जाता है।

प्रयागराज में शुक्रवार के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने आवासों को गरीबों को आवंटित करते हुए कहा कि अब उत्तरप्रदेश में माफिया राज खत्म हो चुका है, माफियाओं के कब्जाए जमीन पर घर बनेंगे और वह गरीबों में बटें जाएंगे। 2017 से पहले की सरकार गरीबों के बारे में नहीं सोचती थी लेकिन अब यह धारणा बदल रही है।भाजपा की सरकार से पहले गरीबों, व्यापारियों व सरकारी भूमि पर कोई भी माफिया कब्जा कर लेता था। अब स्थिति अलग है। उत्तर प्रदेश सरकार माफियाओं के कब्जे से जमीन मुक्त कराकर गरीबों के आशियाने बना रही है। कुख्यात माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर ही आज 76 परिवारों को आवास का वितरण का पवित्र कार्य प्रयागराज की धरती पर हुआ है। जो अशियाने का सपना देखते थे वह सपना पूरा हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज के लूकरगंज में 76 फ्लैट की चाबी गरीबों को दी। इस योजना का शुभारंभ भी योगी ने ही किया था। 5 करोड़ की लागत से इन्हें 1731 वर्ग मीटर में इन्हें तैयार किया गया है। यह वही जमीन है जिस पर गैंगस्टर अतीक अहमत का अवैध कब्जा था। चाबी देने से पहले मुख्यमंत्री ने आवास का निरीक्षण किया। इसके बाद वहां वृक्षारोपण भी किया।

Advertisement
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

Trending

Join Facebook Page Join Now

Join Whatsapp Group Join Now

Subscriber Youtube Join Now