RASHTRADEEP NEWS
प्रदेश की होनहार बेटियों को गार्गी पुरस्कार देने की योजना का लाभ उठाने के लिए 15 जनवरी 2024 तक आवेदन किया जा सकता है। फाउंडेशन के सचिव राजेश कुमार लवानिया ने बताया की, गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन करने की आखरी तिथि 15 दिसंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी गई है। प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधानों को पात्र बालिकाओं से ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी तक कर सकते है। इसके लिए शाला दर्पण पोर्टल पर फॉर्म जमा करवाया जा सकता है। यदि जिले में कोई भी पात्र बालिका ऑन लाइन आवेदन नहीं करती है तो भविष्य में कोई भुगतान कार्रवाई नहीं होगी। इसकी जिम्मेदारी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) की होगी।