RASHTRADEEP NEWS
जानकारी के अनुसार बीकानेर के नोखा क्षेत्र वीर तेजा खेड़ी में लाइन के फाल्ट को ठीक रहे रोड़ा निवासी राजाराम पुत्र चंदाराम मेघवाल को करंट आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि युवक बिजली विभाग में संविदा पर कार्य करता था।
घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये और बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करके मृतक परिवार को आर्थिक सहायत की मांग करने लगे। इसको लेकर विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।