RASHTRADEEP NEWS
सूत्रों के हवाले से खबर है कि यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन ने यूथ कोटे की टिकटों के लिए राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन गौरव गोगोई को 12 नाम की लिस्ट दी है-अभिमन्यु पूनिया,यशवीर सुरा,हरीराम बाना,सुधींद्र मुंड, संजीता सिहाग, सीताराम लांबा, विजय राजू, सत्यवीर अलोरिया, वैभव उपाध्याय, मानवेन्द्र बुडानिया, दीनबंधु शर्मा और दुष्यंत चुड़ावत के नाम हैं, इन नामों पर चर्चा की जा सकती हैं।