Rajasthan News
मंगलवार को राजस्थान के धौलपुर जिले में बदमाशों ने युवा कांग्रेस नेता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। राजाखेड़ा उपखंड कार्यालय और पंचायत समिति के सामने अपराह्न भीड़भाड़ के बीच बदमाशों के प्राणघातक हमले में घायल युवा कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह जीवन के संघर्ष में हार गया और आगरा के निजी चिकित्सालय में वेंटिलेटर सपोर्ट पर दम तोड़ दिया।
युवा कांग्रेस नेता की मौत के बाद क्षेत्र में दुख और गुस्से की लहर फेल गई। वहीं, भूपेंद्र सिंह राजपूत की हत्या के बाद कांग्रेस नेताओं ने कानून व्यवस्था को लेकर राजस्थान सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।