RASHTRADEEP NEWS
गोवा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत प्रतापसिंह राणे आज बीकानेर अपने निजी काम से पहली बार पधारे। जिसके चलते भारतीय जनता युवा मोर्चा बीकानेर शहर व देहात ने होटल लक्ष्मी निवास में माला ओर शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान मंत्री राणे ने युवा मोर्चा की टीम का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान युवा मोर्चा शहर जिलाध्यक्ष वेद व्यास, देहात जिलाध्यक्ष जसराज सिंवर, बृजमोहन पुरोहित, बजरंग तंवर, भव्य दत्त भाटी, ऋषि पारीक, कारण सिंह, ओमप्रकाश सुथार, हेमंत मोदी आदि उपस्थित रहे।