Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • जीशान सिद्दीकी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस हुई अलर्ट…
Image

जीशान सिद्दीकी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस हुई अलर्ट…


Zeeshan Baba Siddiqui threat

मुंबई एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और पूर्व विधायक जीशान बाबा सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि यह धमकी उन्हें एक ईमेल के जरिए भेजी गई है। मेल में लिखा गया कि “जो हाल बाबा सिद्दीकी का किया, वही तुम्हारा करेंगे।” इस गंभीर धमकी के बाद मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है।

बांद्रा पुलिस ने जीशान सिद्दीकी के घर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि जीशान के पिता और महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की पिछले साल हत्या कर दी गई थी, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। उस घटना के बाद से सिद्दीकी परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

मुंबई पुलिस के अनुसार, जीशान बाबा सिद्दीकी को धमकी भरा ईमेल मिला है और बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस सिलसिले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सिद्दीकी ने दावा किया है कि ईमेल भेजने वाला खुद को डी-कंपनी से जुड़ा बताता है। मेल में 10 करोड़ रुपये की मांग की गई है और रकम न देने पर उनके साथ भी वही अंजाम करने की धमकी दी गई है, जैसा उनके पिता बाबा सिद्दीकी के साथ हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और सिद्दीकी परिवार की सुरक्षा और मजबूत की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *