RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर के डूडी पेट्रोप पंप के सामने का है। जहां अचानक से जमीन में से धुंआ और बुलबुले निकल रहे है। इसकी देख लोग हैरान हो गए है। साथ ही, बड़ी संख्या में लोग में इसे देखने के लिए भी पहुंच रहे है, पर अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये हो कैसे रहा है।
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि, सहजरासर में हुए गढ्ढे की तरह यहां भी हो सकता है। लगातार निकले रहे धुएं ओर बुलबुले एक रहस्य बना गया है। माना जा रहा है कि नीचे पाइप लाइन में लीकेज है। जिसके ऐसा ही रहा है।